इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाबतपुर, वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह 5 से 11 अगस्त तक हवाई अड्डे पर मनाया जा रहा है जिसमें समस्त एजेंसी एवं यात्रियों को विमानन सुरक्षा संबंधी जानकारी विभिन्न गतिविधियों द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।इस क्रम में सोमवार को एयरपोर्ट पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सभी एजेंसियों द्वारा शपथ ग्रहण कर सप्ताह की शुरुआत की गई। प्रस्थान एरिया में यात्रियों को जागरूक करने हेतु सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहां देशी—विदेशी यात्री सेल्फी ले रहे हैं। कार्यक्रम में एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी योगेश चंद्रभूषण, एयरपोर्ट कार्गो इंचार्ज अभिषेक राय सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।