इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
अयोध्या। जनपद के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर के गैस गोदाम के सामने एक पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।खाकी वाले गुरू जी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत जी ने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना भी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि पौधरोपण की यह मुहिम चलती रहेगी। इस दौरान पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने, ट्री गार्ड लगाने, पानी डालने में कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय, पार्षद अखिलेश पांडेय, पुलिस ऑफिस में नियुक्त बलराम, राजेश कुमार तथा राजेंद्र कुमार ने अपना सहयोग दिया।