Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Barabanki:किसानों से कृषि उत्पादन आयुक्त ने की मुलाकात।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बाराबंकी। कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने दौलतपुर गांव पहुंच कर प्रगतिशील किसान राम सरन वर्मा से मुलाकात की।उन्होंने प्रगतिशील खेती केले की फसल को देखा,खेती की नवाचारी विधियों की जानकारी लेते हुये सभी किसानों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।उन्होंने गांव के किसानों से भी बातचीत की। सह कारी समिति पर अधिकारियों को भेजकर खाद की उपलब्धता का स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद वहां के किसान द्वारा धान की फसल की सिंचाई के लिये खेत में लगाई गई ड्रिप सिंचाई विधि का बारीकी से अवलोकन किया और किसान से बातचीत की। उन्होंने बेरिया स्थित कृषक की पॉली हाउस में की जा रही फूलों की खेती को देखा। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर उद्यान मुख्यालय लखनऊ पंकज शुक्ला, डिप्टी डायरेक्टर उद्यान अयोध्या मंडल गीता त्रिवेदी, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एसडीएम सदर, राल्ला पल्ली जगत साईं, प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी,डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर बाराबंकी श्रवण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव सहित तमाम सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।