इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>जदयू नेताओं ने स्टेशन परिसर में की साफ-सफाई।
बक्सर,बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में देश की बागडोर संभालने के पांच महीने के अंदर ही स्वच्छ भारत अभियान छेड़ा था। दस वर्ष बाद इसकी वजह से क्या शहर और क्या गांव, सबकी तस्वीर बदली है।आम लोगों, नेताओं व अधिकारियों की भी स्वच्छता को लेकर सोच बदल गई। अब कोई भी हाथ में झाड़ू पकड़ने में नही शर्माता बल्कि शान समझता है।देश में स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार ही स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाला है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को जदयू के नेताओं ने बक्सर रेलवे स्टेशन के प्रांगण की साफ-सफाई की। साथ ही यात्रियों को जागरूक करते हुए जदयू के आजाद सिंह राठौर ने बताया कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हम सभी को इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचड़ा को हमेशा कूड़ेदान में फेंकना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है, इसलिए स्वच्छता को अपनायें और देश को आगे बढ़ाएं। बेहतर सफाई से ही भारत के गाँव को आदर्श बनाया जा सकता है। एक—दूसरे को भी प्रेरित करने के लिए भी निवेदन किया। कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, बक्सर, पूर्व मध्य रेलवे संजीव सिन्हा ने भी साथ में साफ-सफाई की और स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता हर रोज सभी आम जनमानस को एक साथ मिलकर करना चाहिए, घर हो या बाहर हो। इससे अनेकों प्रकार कि बीमारियों से निजात मिलता है। स्वच्छता जीवन की अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में जदयू के आजाद सिंह राठौर, रविकांत कुशवाहा, महिला नेत्री डॉ. हिगंमणी, दुर्गावती देवी, नीलम देवी, चंदा श्रीवास्तव, पूनम चौधरी, तारामणि देवी, गीता देवी, पिंकी श्रीवास्तव, धन भारती देवी, कंचन देवी, नमिता देवी, प्रभा देवी, गोरी ऋतुराज, मनीषा आदि शामिल थे।