Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:प्राथमिक विद्यालय में ईओ व चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया पौधरोपण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>छात्र-छात्राओं सहित कस्बेवासियों को स्वच्छता की लिये दिलायी गयी शपथ।

जफराबाद, जौनपुर। शासनादेश पर स्वच्छता ही सेवा एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत जफराबाद के अभिनव प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में अधिशासी अधिकारी विजय सिंह व चेयरमैन प्रतिनिधि एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ0 सरफराज खान ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में चितवन का पेड़ लगाया गया।इसके बाद स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से विद्यालय की प्रधानाध्यापिका छाया सिंह तथा समस्त सहायक अध्यापकों, विद्यालय के छात्र—छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता सम्बन्धित गीत एवं स्वच्छता सम्बन्धित संदेश स्वच्छता गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। अन्त में विद्यालय के छात्रों के साथ स्वच्छता ही सेवा जनजागरूकता सम्बन्धी रैली निकाली गयी। इस अवसर पर लिपिक राजमन, सफाई सुपरवाइजर वेद प्रकाश, ओमकार यादव, छाया सिंह, अजीत यादव, सौरभ कश्यप, सूरज, शहनवाज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।