Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:टोयटो ने क्रासिंग का बूम तोड़ा, घण्टों लगा जाम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर स्थित 3 बी क्रासिंग (पीली कोठी) को तेज रफ्तार टोयटो ने टक्कर मार दिया जिसके चलते क्रासिंग का बूम टूट गया जिसके बाद बाद जाम भी लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त क्रासिंग पर जफराबाद की तरफ से बैटरी द्वारा संचालित टोयटो जौनपुर आ रहा था।रेलवे केबिन पर तैनात केबिन मैन बूम गिरा रहा था। उक्त टोयटो चालक तेज रफ्तार से आकर क्रासिंग के बूम से टकरा गया जिसके चलते बूम टेढ़ा हो गया। उस समय एक मालगाड़ी वहां से निकलने वाली थी।मालगाड़ी निकलने के बाद केबिन मैन ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया। सूचना पाकर रेलवे के जूनियर इंजी नियर मय टीम के वहा पहुंच गए।आधे घण्टे के बाद बूम ठीक हुआ। उसके बाद जाम खत्म हुआ। हालांकि इस दौरान अधिकांश वाहन जगदीशपुर क्रासिंग से होकर निकल गये। आरपीएफ चौकी प्रदीप सिंह टोयटो चालक सतीश मौर्य निवासी ककोर गहना थाना सरायख्वाजा को टोयटो सहित पकड़कर थाने ले गये जहां चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया।