इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। हिन्दी विषय की शोध छात्रा शिमला देवी का शोध शीर्षक 'राष्ट्रीय संस्कृति और हिन्दी की अद्यतन काव्य धाराएं' विषय पर पीएचडी मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सभागार में शनिवार को हुई। पूविवि के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रो. मदन मोहन पाण्डेय (अध्यक्ष हिंदी विभाग, श्री शिवा पीजी कॉलेज आजमगढ़) एवं शोध निर्देशिका डॉ. शशिकला जायसवाल (हिन्दी विभाग, राजकीय महिला पीजी कॉलेज, गाज़ीपुर) द्वय विद्वान परीक्षकों ने विविध प्रश्न किये जिसका शिमला देवी ने संतोषजनक जवाब दिया। तदुपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशिका द्वारा शोधार्थिनी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई एवं शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। अंत में शोध छात्रा शिमला देवी को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव 'अनंग', विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, डॉ. रामकृपाल वर्मा, डॉ. राजेश पाण्डेय, डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, मनोज सेठ एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।