Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​शिक्षक परवेज पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना खेत्र के कुल्हनामऊ में स्थित हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल सामने सनबीम स्कूल के अध्यापक परवेज अहमद सिद्दीकी स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने बाइक से घर जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर पर हमला कर दिया। बता दें कि बदमाशों ने हमला करके उनको बुरी तरह जख्मी कर दिया। उसी समय पीछे से आ रहे तमाम शिक्षक एवं शिक्षिका परवेज़ जी को घायल स्थिति में देखकर उनका बचाव करने हेतु सबसे पहले शिवाय अस्पताल नईगंज ले गये जहां उनकी हालत बहुत गम्भीर बतायी गयी। मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल मोनिका सिंह, डायरेक्टर शोभा सिंह एवं जफराबाद के पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र सिंह पहुंचकर घायल का उपचार कराये। बता दें कि उपचार के दौरान जो भी हॉस्पिटल का खर्चा आया है, वह सब स्कूल का मैनेजमेंट दे रही है। घटना की जानकारी बक्शा थाना अन्तर्गत विद्यालय परिवार के लोगों ने दिया। इस मौके पर रंजीत साहू, हनुमत तिवारी, अंशुमान रतन सिंह, विशाल सेठ, अखिलेश यादव, अनीत श्रीवास्तव, वसीम अहमद, शकील, सफ़ीक़ विकास सिंह, विश्वनाथ राय, संदीप, ईशान, जैस्मीन, फातिमा आदि मौजूद रहे।