इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को 95 पाउच प्रति पाउच 50 एमएल व 01 प्लास्टिक की पिपिया में 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में उ.नि. ऋषिदेव यादव अपनी टीम के साथ वांछित अभियुक्त रमेश विन्द पुत्र वासू ग्राम अब्बोपुर थाना खेतासराय, कमला ग्राम पोरई खुर्द थाना खेतासराय और श्यामदेव पुत्र अच्छेलाल ग्राम अब्बोपुर थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 95 पाउच प्रति पाउच 50 एमएल व एक प्लास्टिक की पिपिया में 5 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया।