इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जाने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र—छात्राओं का उनके विद्यालयों द्वारा अभिनंदन व पुरस्कृत किए जाने का दौर जारी है।शुक्रवार को यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें भारतीय इण्टर मीडिएट कॉलेज विशुनपुर लेवरूवा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया गया। विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा रक्षा सिंह ने 88.34 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, राहुल यादव ने 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व राहुल कुमार 85.1 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय तृतीय स्थान हासिल किया।वहीं इंटरमीडिएट की बात करें तो शुभम् यादव 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, विवेक यादव 81.60 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय व हिमांशु यादव 81.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रिंसिपल हरिश्चंद सिंह व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर हौसला अफजाई किया। विद्यालय के प्रबंधक सोनू सिंह ने मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव को साझा करते हुए जीवन में कभी भी हिम्मत न हारने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि आपकी कठिन मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों ने यह सफलता दिलाई है। यह उपलब्धि आपके उज्जवल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। बोर्ड कक्षाओं का परिणाम बच्चों को अपना स्ट्रीम चयन व भविष्य तय करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर देते हैं। इस अवसर पर होनहार विद्यार्थी उनके परिजन, प्रबंध कमेटी सदस्यों सहित अन्य स्टॉप सदस्य मौजूद रहे।