Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:अपने को दिव्यांग न समझें आपके अन्दर अनेक छिपी हुई है प्रतिभाएं:आलोक

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बक्शा, जौनपुर।हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा को जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने गोद ले लिया। जिसके बतौर मुख्य अतिथि पीजेडपी आलोक सेठ व विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता,रंजीत सिंह, डॉ.प्रमोद सैनी रहे।कार्यक्रम का संचालन सचिव सतीश जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि आलोक सेठ ने दिव्यांग बच्चों को बताया कि अपने आपको दिव्यांग न समझें आपके अन्दर अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई है मेहनत कीजिये सामान्य से आगे जा सकते हैं। सफल हुये कई दिव्यांगजनों का उदाहरण भी दिये। संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाना चाहिए जिससे यह भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें। संस्थान के प्रबन्धक विनोद माली से कहा कि बच्चों को भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य परीक्षण, उपकरण आदि सुविधा जेसीआई द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। आज से इस संस्था को जेसीआई गोद ले लिया गया है। अब जेसीआई द्वारा हर सुविधा दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी प्रिंसिपल जितेंद्र प्रताप मौर्या, स्टॉप संदीप यादव, प्रदीप यादव, मनोज माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, पूनम उपाध्याय, प्रिया उपाध्याय, भीमराज सहित तमाम दिव्यांग बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।