चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गोमती पुल के समीप सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए सीएचसी ले गई जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।बिहार निवासी नीरज उपाध्याय जो वाराणसी में रहते हैं रिश्तेदारी में बाइक से आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर जा रहे थे। वह गोमती पुल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं।थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायल का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। ट्रेलर वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।