Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:रामपुर की बेटी ने जनपद में पांचवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

रामपुर,जौनपुर।क्षेत्र के मुसईपुर निवासी श्री हंसराज कैरियर इण्टर कालेज कोटिगांव रामपुर की हाईस्कूल की छात्रा अंशिका यादव ने 600 में 564 अंक प्राप्त करके 94.00% के साथ जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक रविन्द्र तिवारी ने अंशिका व उनके परिवार को दिया बधाई।अंशिका यादव ने बताया कि जिले में पांचवां स्थान मिलने से काफी खुशी मिली है। बहुत ज्यादा ही खुशी महसूस कर रही हूं। अंशिका अपने सफलता में माता-पिता व गुरू जनों को श्रेय देकर कहा कि मेरे माता-पिता व गुरू जनों का सहयोग ही रहा जिससे मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है।अंशिका यादव ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर डाक्टर बनना चाहती हैं।अंशिका के पिता पंकज यादव उन्हीं के कालेज श्री हंसराज कैरियर इण्टर कालेज कोटिगांव रामपुर में प्राईवेट अध्यापक हैं।