इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष जलालपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.05.2025 को उ.नि. रोहित राज यादव मय पीआरडी चन्द्रशेखर मय सेकेण्ड मोबाईल मय चालक का. धर्मेन्द्र सिंह व कोबरा 22 के कर्मचारी गण हे.का.रमेश गुप्ता व हो.गा. महेन्द्र कुमार द्वारा मु.अ.सं.- 155/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी गये ट्रैक्टर आयशर 333 वाहन संख्या UP62CE 9232 मय एक खाली ट्राली को अभियुक्त मोनू गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम सुहवल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र- करीब 23 वर्ष के पास से असबरनपुर अण्डरपास से समय 01.30 बजे रात में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. रोहित राज यादव,हे.का. रमेश गुप्ता,का. धर्मेन्द्र सिंह, पीआरडी चन्द्रशेखर,हो.गा.महेन्द्र कुमार शामिल रहे।