इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक के कुशल दिशा–निर्देश में उ.नि. द्वारिकानाथ यादव मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 116/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस का अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बहादुर पुत्र स्व. रामफेर निवासी डेडुवाना थाना केराकत जनपद जौनपुर को दिनांक 25.05.2025 को सेनापुर नहर पुलिया से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा चोरी के सामान के बिक्री से बचा हुआ शेष कुल 2250/-रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय,उ.नि. द्वारिकानाथ यादव,हे.का. अमरजीत यादव, का. रामाशीष शामिल रहे।