Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:केराकत पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

केराकत, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में प्र.नि.केराकत अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा दिनांक 17.05.2025 समय करीब 06.15 बजे सोहनी गेट के पास से अभियुक्त विकाश खैरवार पुत्र गुलाब खैरवार निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को चोरी की एक मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त-विकाश खैरवार  पुत्र गुलाब खैरवार निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।बरामदगी का विवरण-एक मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर चेसिस नंबर MD634CE48K2E19361पंजीकृत अभियोग- मु.अ.सं. 127/25 धारा 317(2) बीएनएस थाना केराकत जनपद जौनपुर।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. आशुतोष गुप्ता प्रभारी चौकी थानागद्दी,हे.का.संजय सिंह,का. अनिल कुमार सिंह,का. जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।