इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से गुमशुदा मोबाईल को बरामद करते हुए आवेदक सतीश प्रजापति पुत्र त्रिलोचन प्रजापति निवासी कस्बा सुरेरी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को सुपुर्द किया गया। मोबाईल विवरण-VIVO Y300 5G कीमत MRP 20,999 रुपये।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल,उ.नि. मंजीत कुमार चौकी प्रभारी कस्बा सुरेरी,का. सुनील कुमार कस्बा सुरेरी,का. विकास कुमार कस्बा सुरेरी शामिल रहे।