Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sonbhadra:पिपरी पुलिस ने 06 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>कब्जे से 02 बोरियों में कुल 42 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत रुपये 12 लाख) व एक बोरी में प्लास्टिक गांजा पैकिंग की पन्नी जिसका वजन 01 किग्रा गांजा व गांजा परिवहन में इस्तेमाल बोलेरो वाहन,  महिन्द्रा XUV 300 वाहन तथा 06 अदद मोबाइल फोन तथा अभियुक्तगण के जामा तलाशी से 1550 रुपये बरामद।
 
पिपरी, सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.05.2025 को समय करीब 18.30 बजे मुर्धवा रनटोला मार्ग पर स्थित तिया मोड़ के पास से अभियुक्तों शिवकुमार सिंह उर्फ शुभम पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम खमवा जमती थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष, नितेश सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासी बलुआ बजाहुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 21 वर्ष,हंस लाल बिन्द पुत्र सोमारू लाल बिन्द निवासी पैगापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 37 वर्ष, सुनील सिंह पुत्र रामजी सिंह निवासी ग्राम बलुआ बजाहुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 32 वर्ष,गौरव पुत्र पंचदेव निवासी बसारतपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष,नरेश कुमार उर्फ छेदी पुत्र मेवालाल निवासी खमवा जमती थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 बोरियों में कुल 42 किग्रा गांजा व एक बोरी में, प्लास्टिक गांजा पैकिंग की पन्नी जिसका वजन 01 किग्रा गांजा व गांजा परिवहन में इस्तेमाल बोलेरो वाहन संख्या-UP63BD 1760 व महिन्द्रा XUV 300 वाहन संख्या-UP63AQ 0207 तथा 06 अदद मोबाइल फोन तथा अभियुक्तगण के जामा तलाशी से 1550 रुपये, बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी पर मु.अ.सं.-86/2025 धारा-8/20/25/27A/29/60 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार,प्र.नि. नागेश कुमार सिंह,उ.नि.नरेन्द्र कुमार राय,उ.नि. नसीरुद्दीन अहमद, हे.का.शंकर लाल चौकी रेनुकूट,हे.का.धनंजय चौधरी चौकी रेनुकूट,हे.का.महेश कुमार सरोज,हे.का. संजय वर्मा,हे.का. नीरज कुमार सिंह,हे.का. मोहन खरवार, का.अजीत कुमार चौकी रेनुकूट शामिल रहे।