इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
तेजीबाजार, जौनपुर।थानाध्यक्ष तेजीबाजार के नेतृत्व में थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 139/25 धारा 87/137(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दीपक गौतम पुत्र राम आसरे गौतम उर्फ सोखाने निवासी केवटली थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर रसिकापुर चौराहे से जुर्म का बोध कराते हुए गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अनिल कुमार चौबे,हे.का. सतीश सिंह शामिल रहे।