इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर।थानाध्यक्ष केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.सं .-233/25 धारा-87/137(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त सलमान अली उर्फ सल्लू पुत्र मेंहदी हसन निवासी उदयचन्दपुर थाना-केराकत जनपद जौनपुर को आज दिनांक 23.08.2025 को सिहौली चौराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. आशुतोष कुमार गुप्ता,हे.का.संजय सिंह,का.अनिल कुमार सिंह शामिल रहे।