इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का 22वां पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शहर के घनश्याम दास बैंकर के बगीचा में सम्पन्न हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि डा. रागिनी सोनकर विधायक मछलीशहर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में डा. क्षितिज शर्मा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ रहे तो दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, डा. सरफराज खान प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत जफराबाद, मनोज मिश्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य संरक्षक अवधेश चतुर्वेदी सहित काशी से आये तमाम विद्वानों के सानिध्य में अतिथियों ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके बाद नवचयनित अध्यक्ष दीपक जावा, महासचिव पवन दुबे व कोषाध्यक्ष विशाल खत्री के साथ पूरी टीम ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
इसी क्रम में निर्णायक मण्डल के सदस्यगण में हरिद्वारी प्रसाद विश्वकर्मा एडवोकेट, सोम वर्मा, डा. अंजना सिंह, उर्वशी सिंह एडवोकेट, नीरज शाह, संजय प्रजापति, अरशद कुरैशी, अशोक शर्मा एडवोकेट, शशि श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, विक्रम मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य, आनन्द उपाध्याय, मनोज मिश्र, अतुल सिंह, राधेरमण जायसवाल, डा. शमीम अहमद, शशांक सिंह, मीरा अग्रहरि, सोना बैंकर, अंजली जांडवानी आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न समाजसेवी संगठनों को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये अतिथिगणों ने सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि डा. रागिनी सोनकर विधायक मछलीशहर ने महासमिति का मनोबल बढ़ाते और पुरस्कृत संस्थाओं को बधाई देते हुये कहा कि जब समाज में कुछ अच्छा कार्य किया जाता है तो बुराइयों निकालते हैं लेकिन हमें उन सभी को नजरअंदाज करके सिर्फ आगे बढ़ना चाहिये।
इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने महासमिति के नये पदाधिकारियों सहित पुरस्कृत समितियों को भरोसा दिलाया कि आपकी सुविधा को देखते हुये यह मैं संकल्प लेता हूं कि एक वर्ष के भीतर विसर्जन घाट पर अत्याधुनिक एवं तकनीकी रूप से पक्का कुंड का निर्माण कराया जायेगा जिससे भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ किया जायेगा।
मुख्य वक्ता डा. क्षितिज शर्मा ने भगवान श्री गणेश चित्रण मेडिकल साइंस के अनुरूप करते हुये कहा कि मैं पहली बार इस कार्यक्रम उपस्थित होकर अभिभूत हूं। विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन, डा. सरफराज खान और मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से नयी कार्यकारिणी और पुरस्कृत होने वाली समितियों को बधाई देते हुये कहा कि आपके कार्यों से समाज को नई दिशा मिलती है। स्वागत भाषण संयोजक नवीन सिंह ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार निवर्तमान अध्यक्ष संजय जांडवानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव यादव एडवोकेट मुख्य ट्रस्टी ने किया।
इस अवसर पर प्रिंस सेठ, अरशद कुरैशी, आशीष बोस, चंद्रेश यादव एडवोकेट, सुमित अग्रहरि, मनोज मौर्य, रंजीत गुप्ता, गौरव यादव, संतोष सेठ, अभिषेक सेठ, शिवधनी यादव, शशिकेष साहू, प्रमोद ओमर, मुकेश साहू, अजय यादव, मनीष वर्मा, राजेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, आदित्य सेठ, आनन्द अग्रहरि, प्रशांत विक्रम सिंह, तहसीलदार यादव, सुधांशु विश्वकर्मा, अदालत यादव, राकेश सोनी, करन बिन्द, अरविन्द यादव, अखिलेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।