Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : डिजिटल लाइब्रेरी से मिलता है बेहत माहौल: एमएलसी

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी के निकट ओम डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने फीटा काटकर किया। साथ ही कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों एवं उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए हजारों छात्र जिला मुख्यालय आते हैं, उनका एक ही मकसद होता है। सफलता के नए सोपान गढ़ना। इसी को लेकर डिजिटल लाइब्रेरी के एक नए कान्सेप्ट को जन्म दिया। छात्रों को यहां पढ़ाई का बेहतर माहौल मिला। सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। डिजिटल लाइब्रेरी पुस्तक विहीन लाइब्रेरी प्रतियोगी छात्रों की पहली पसंद बन गई हैं। वातानुकुलित हाल, बैठने के लिए अच्छी कुर्सियां और सबसे अहम शांति की वजह से छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरियों का कांसेप्ट इतना पसंद आने लगा कि छात्र यहां आकर लाभ उठायेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला जज डीपी सिह, पूर्व जिला जज डा0 वीरेन्द्र सिंह, पूर्व मजिस्ट्रेट संजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता काली प्रसाद सिंह, सहित तमात शिक्षक, राजनेता, चिकित्सक सहित समाज के विभिन्न वर्ग के लोग उपस्थित रहे। अन्त में संचालक प्रशान्त सिंह ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार किया।