Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​कलयुग में भगवान का नाम स्मरण करना ही मूल सार है: डा. मदन मोहन

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के लेदुका बाजार में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भभागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ एव श्रीराम कथा के चौथे दिन वाराणसी से पधारे मानस कोविद डॉ. मदन मोहन मिश्र ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम स्मरण करना ही मूल सार है। आज हम घर में अपने बच्चों को कार दें या न दें परन्तु संस्कार जरूर दे, क्योंकि कार से व्यक्ति बड़ा आदमी बन सकता है परन्तु संस्कार से मनुष्य भला आदमी बनता है।उन्होंने कहा कि सुनीति के उपदेश से पिता की गोद से उतारे ध्रुव को परम पिता परमात्मा से मिलन करा दिया। भगवान का नाम हमारे सभी पापों को समाप्त कर देता है। सती ने शंकर जी की बात नहीं माना जिस कारण जल करके मर जाना पड़ा। अनुसुइया ने अपने पति अत्रि की सेवा करके ब्रम्हा विष्णु महेश को लालना बनाकर पालना में झुला दिया, कलयुग में भगवान का नाम स्मरण ही जीवन का मूल सार है। इस दौरान वाराणसी से पधारी मानस कोकिला डॉ. सुधा पाण्डेय ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग की कथा सुनाकर भक्तों को भाव—विभोर कर दिया।कथा में रघुवंशमणि, चिंतामणि, विभव पाठक, रिन्कू दूबे, राजमणि, भगवंत सिंह, सन्तोष, बबलू साहू, राज बहादुर यादव, नागेश सेठ, शिवा सेठ आदि मौजूद रहे। संचालन उपेन्द्र उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम आयोजक राजनाथ सेठ ने सभी के प्रति आभार जताया।