Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : मातापुर कालोनी की सड़क धंसी, आवागमन बाधित, लोग परेशान

जौनपुर। नगर पालिका परिक्षेत्र के अन्तर्गत मतापुर के कलावती कुंज कालोनी में जाने वाली इण्टरलॉकिंग सड़क पूरी तरह से धंस गई जिससे आवागमन बाधित हो गया। लोग परेशान हैं और इंटरलॉकिंग निर्माण व्यवस्था की पोल खुल गई। बता दें कि सीएमओ कार्यालय के पीछे मतापुर के कलावती कुंज कालोनी से होकर जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क अचानक पूरी तरह धंस गई जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गये और कॉलोनी के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
स्थानीय लोगों को कहना है कि अमृत जल योजना के तहत सिविल लाइन का काम हुआ था जिसमें उसे दुरुस्त नहीं किया गया था। इसके चलते यह इंटरलॉकिंग सड़क पूरी तरह गली में धंस गई और धसने के बाद गली बदबू भी करने लगी है और आवागमन जोखिम भरा है। इस बारे में जिला प्रशासन और नगर पालिका को भी जानकारी दी गई लेकिन सड़क के मरम्मत की कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब कॉलोनी का कहना है कि अगर तत्काल इस इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसके अलावा आस—पास की अन्य गलियों की भी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।