रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार गोपालापुर निवासी मोनी उर्फ अज्ञात पुत्र इकरार अहमद और नफीम पिता का नाम अज्ञात ने मेरी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी का एक वर्ष से यौन शोषण किया है। आरोपी युवक पीड़िता के घर आकर परिवार को धमकी दे रहा है। आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवार को धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत की गई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। उन्होंने पीड़िता के पुत्री का वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है। आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवार को धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत की गई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया जा रहा है।