Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​दो पक्षों में जमकर चले लाठी—डण्डे, दस घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लतीफपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में दस लोग घायल हो गए जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। विवाद का शौंच के समय टार्च जलाना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सितई बिन्द के घर की महिलाएं सड़क पर शौच करने के लिए गई थी। वहीं दूसरे पक्ष के सत्यम अपने नए घर से पुराने घर आ रहा था जिसने रास्ता देखने की नीयत से टॉर्च जला दिया जबकि यह बात उन लोगों को नागवार गुजरी। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमें एक पक्ष से सितई बिन्द 58, मितई 55, इंद्रकेश 30, अनीता 20, रीना 27 व दूसरे पक्ष से हंसराज 52, रमाशंकर 36, रीता 32, अन्द्रिका 18, पवन 22 घायल हो गये जिसमें रमाशंकर की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया गया है।