इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल दिवस पर तीसरे दिन भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार 'सन्डे ऑन साइकिल' का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रातः 7.30 बजे से पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तक आयोजित हुआ जहां खिलाड़ी, अधिकारी और प्रशिक्षक के साथ ही मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य ने भी प्रतिभाग किया। साइकिल रेस स्टेडियम से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गेट तक पुनः इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। साईकिल रेस का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ ही जन सामान्य को फिट रहने के साथ खनिज तेल पर देशवासियों की निर्भरता को कम करने के साथ ही उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। साइकिल रेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य ने हरी झण्डी दिखाकर किया। पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में लगे कार्मिकों द्वारा अपने दायित्वों भली-भांति निर्वहन किया गया। साइकिल रेस के समापन के साथ खेल दिवस का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया जिस पर चन्दन सिंह क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों के साथ खेल कर्मचारियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।