Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​​​श्रीकृष्ण की बरही पर हुआ विशाल भण्डारा एवं रात्रि जागरण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री राधा-कृष्ण महादेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की बरही पर 25वां विशाल भंडारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में भंडारे में पहुंचकर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि जागरण में प्रतापगढ़ से आये कलाकार उजाला ग्रुप जागरण का समां बांध दिया। भक्ति गीतों पर उपस्थित जन समूह झूम उठा।प्रतापगढ़ के आये कलाकार शिवांगी, अजय उजाला व विक्की सूफी के गीतों ने भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। शिवांगी ने कृष्ण भजन गाकर भक्तों को नाचने को मजबूर कर दिया। वहीं दूसरे कलाकार विक्की सूफी ने खाटू श्याम जी का गीत प्रस्तुत करके भक्तों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसी तरह अजय उजाला ने भक्तों को 'बम बम बोल रहा है काशी' सुनाकर झूमने को मजबूर कर दिया।इस अवसर पर विनोद अग्रहरि, भोनू अग्रहरि, बेचू अग्रहरि, प्रदीप जायसवाल, पंकज गुप्ता, बड़े लाल यादव, प्रमोद यादव, आशीष अग्रहरि, श्रीश मोदनवाल, विशाल यादव, सौरभ, संदीप, दुर्गा, सोनू, शुभम, विक्की, दिपक अग्रहरि, विजय, राजकुमार, गिरधारी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मंदिर समिति के अध्यक्ष सिम्पू अग्रहरि ने भंडारा व जागरण में आये भक्तों का आभार प्रकट किया।