Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​प्रशिक्षण की गहराइयों को समझने की आवश्यकता: खण्ड शिक्षा अधिकारी

सरायख्वाजा, जौनपुर। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित FLN प्रशिक्षण (तृतीय बैच) का शुभारंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कोई भी हो, उसे मन से उसकी गहराईयों तक समझने की जरूरत है। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद आप विद्यालयों में जाय तो इसका सदुपयोग अवश्य करें। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अजय मौर्य ने बच्चों में भाषा एवं गणित के प्रति रुचि और अधिग़म स्तर पर विस्तार से चर्चा किया।
प्रशिक्षण संदर्भदाता डॉ सुरेश चंद्र मौर्य ने नवीन पाठ्य पुस्तकों पर विस्तार से चर्चा किया। साथ ही कहा कि प्रशिक्षण निपुण लक्ष्य प्राप्त के लिए उपयोगी साबित होगा। संदर्भदाता के रूप में वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण पांच दिवसीय है। आप सभी समय से आए और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बारीकी से सीखे। नीलेश उपाध्याय ने बताया कि निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूरे मनोयोग से लगने की जरूरत है। संदर्भदाता सुधीर जी ने बताया कि प्रशिक्षण बहुत ही रुचिकर तरीके से दिया जा रहा है। संदर्भदाता वंदना जी ने बताया कि पीपीटी के माध्यम से एवं गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। तृतीय बैच के प्रशिक्षण में ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों से 100 शिक्षक उपस्थित थे।