Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : खाद के लिये आप ने किया आन्दोलन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शाहगंज, जौनपुर। खाद की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। यह प्रदेशव्यापी आंदोलन सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालय पर किया गया। जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि यह शर्मनाक है कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है।
सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया कि किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो खेती का मौसम चल रहा है लेकिन खाद की कमी से बोआई बाधित किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाय।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शिवजी मिश्रा, जिला सचिव अमित विश्वकर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष अच्छे लाल तिवारी, मुमताज अहमद, विधानसभा महासचिव सुनील मौर्या, लालमन कनौजिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जफर मसूद, उपाध्यक्ष रसूल, शशि रजक, अमित गौतम, अनुराग प्रजापति, सुनील शर्मा, रोहित गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, रघुवंश यादव, इमरान साह, उषा प्रजापति, हरिओम प्रजापति, मनीष प्रजापति, शिवम प्रजापति, पंकज अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।