इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>02 नाजायज तलवार बरामद।
रामपुर, जौनपुर।थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए प्र.नि. देवानन्द मय हमराह कर्म.गण द्वारा ग्राम सिरौली के प्रजापति तिराहा से जन्माष्टमी के पर्व पर तलवार से केक काटने वाले अभियुक्त हरिओम उर्फ लालू यादव पुत्र साहब लाल यादव निवासी सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर को 02 नाजायज नुकीली तलवार के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग मे पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में देवानन्द रजक प्रभारी निरीक्षक,हे.का. रवि कुमार सिंह,का. सोनू यादव शामिल रहे।