इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
तेजीबाजार,जौनपुर।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर,परमानन्द कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में थाना स्थानीय के उ.नि. रामकुमार गुप्ता मय हमराह कर्मचारीगण के सार्थक प्रयास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-146/2025 धारा 137(2) बीएऩएस थाना तेजीबाजार से सम्बन्धित की पीड़िता/अपहृता को मंगलवार को सकुशल थाना पर उपस्थित हुई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पीड़िता को बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. रामकुमार गुप्ता मय हमराह,म.का. उषा देवी शामिल रहे।