इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर।क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर जौनपुर पुलिस टीम द्वारा शनिवार को चेकिंग के दौरान बाकराबाद रेलवे फाटक के पास से अभियुक्त सुरेश चन्द्र पुत्र सावर निवासी अलीपुर थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर जो स्कूटी से गांजा लेकर जा रहा था को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी का विवरण -अभियुक्त के पास से 1 किलो 800 ग्राम नाजायज गाँजा व 2500 रुपये तथा अभियुक्त की स्कूटी सीज किया गया।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अमरनाथ यादव,उ.नि. रामभवन यादव,हे.का. खुर्शीद आलम, हे.का. रामपैत कनौजिया शामिल रहे।