इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर।प्र.नि. बदलापुर शेष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बदलापुर पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं.-155/19 धारा 128 सीआरपीसी न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तृतीय जौनपुर व मु.नं.- 297/18 धारा घरेलू हिंसा संबन्धित अभियुक्त राकेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम कड़ेरेपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को अभियुक्त के घर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. शेषनाथ सिंह,का. अरविन्द प्रजापति,हो.गा. अनिल सिंह शामिल रहे।