Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​3 सितम्बर को शकरमण्डी में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र अहियापुर से पोषित 11 के0वी0 वर्ल्ड बैंक फीडर पर मोहल्ला शकरमण्डी में मेसर्स मोन्टी कार्लो द्वारा 3 सितम्बर को अनुरक्षण का कार्य कराया जायेगा। इसके चलते 11 के0वी0 फीडर वर्ल्ड बैंक से पोषित मोहल्ला शकरमण्डी एवं आस-पास में सामान्य विद्युत आपूर्ति समय प्रातः 10 बजे से 14 बजे तक बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये अधिशासी अभियन्ता ने उक्त क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें।