इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के ग्राम पकड़ी में शनिवार को पशु पालन विभाग के तत्वावधान में पशु आरोग्य मेला लगा। मेले में आस-पास के गाँवों से बड़ी संख्या में पशुपालक अपने मवेशियों के साथ पहुँचे। कार्यक्रम का उद्घाटन मण्डल अध्यक्ष अजय यादव ने किया। मेले में पशु चिकित्सकों की टीम ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया। वहीं डिप्टी सीबीओ डॉ. पंकज यादव ने बताया कि मेला में कुल 560 पशुओं का इलाज एवं टीकाकरण किया गया। इनमें गाय, भैंस, बकरी सहित अन्य दुधारू पशु शामिल रहे। साथ ही मवेशियों को खुरपका-मुंहपका, गलघोटू एवं अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीके लगाये गये। पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, संतुलित आहार, हरे चारे की व्यवस्था तथा स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई कि नियमित टीकाकरण एवं उचित खान—पान से पशुओं का उत्पादन बढ़ता है और बीमारियों से बचाव होता है। इस अवसर पर जयराम गौतम, संजय शर्मा, अरविंद कुमार, कैलाश हदव, अश्विनी कुमार, रामलगन, राजेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।