धर्मापुर, जौनपुर। मिर्जापुर में राज्यस्तरीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता 14 से 17 सितंबर को आयोजित होगी जिसमें गौराबादशाहपुर ताइक्वांडो एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का गत: दिवस मुगलसराय में मंडल प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ था। इसमें कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयनसंड से अंश सरोज, जगमोहन पब्लिक स्कूल महरूपुर प्रेमापुर की अपेक्षा उपाध्याय व पीके पब्लिक स्कूल धर्मापुर से अंशिका शर्मा हैं जो शनिवार को मिर्जापुर के लिए कोच संजय पाल के साथ रवाना हुई। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर जगमोहन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय प्रताप यादव एडवोकेट बच्चों को शुभकामना देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।