Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विधि शिक्षा की दिशा में पहला मार्गदर्शन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में बी.ए. एलएल.बी. प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम गुरुवार को हुआ। यह कार्यक्रम संस्थान के मूट कोर्ट हॉल में आयोजित हुआ।इस मौके पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की असली पहचान होते हैं। यदि आप अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी को जीवन का हिस्सा बना लें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को कंडक्ट, पॉज़िटिविटी एवं पंक्चुअलिटी (आचरण, सकारात्मकता एवं समयनिष्ठा) को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि  इंडक्शन कार्यक्रम छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं व्यावहारिक यात्रा की पहली झलक देता है। यह अवसर है जब विद्यार्थी अपने सपनों को सही दिशा देने का संकल्प लें।विभागाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि  विधि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का मार्ग है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी ज्ञान, कौशल और नैतिकता तीनों में उत्कृष्ट हों। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग मिश्र ने किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक मंगला प्रसाद यादव, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. राहुल राय, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. राजित राम सोनकर,  डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. शुभम सिंह, प्रगति सिंह, जीशान अली सहित अन्य प्राध्यापकों, लाइब्रेरियन अवधेश कुमार, सुषमा मिश्रा, शैलेश कुमार, सुषमा मिश्रा, संतोष पांडेय सहित छात्र-छात्राएँ एवं गणमाण जन भी मौजूद रहे।