Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : पूविवि में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के छात्रों को निःशुल्क आनलाइन कोर्स।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच द्वारा छात्र सदस्यों के लिये निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराया गया। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी मांग को देखते हुये इन कोर्सों का चयन किया गया है, ताकि छात्र वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप अपनी दक्षता का विकास कर सकें।कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्रों को कोर्स का मैनुअल और लॉगिन डिटेल उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया कि वे इन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करें, ताकि आने वाले समय में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त कर सकें। इन कोर्सों को पूर्ण करने के उपरान्त छात्र न केवल अपने स्नातक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करेंगे, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी करियर बनाने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से इन कोर्सों की सफलतापूर्वक पूर्णता पर छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह सभी कोर्स यूडेमी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं जिनसे छात्रों में नई तकनीकी स्किल्स का विकास होगा।इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल ने स्पष्ट किया कि कोर्स पूर्ण करने के उपरांत छात्र अपने प्रमाण पत्र विभाग में जमा करना सुनिश्चित करें। कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा के निर्देशन में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।