Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​खम्भों को बदलने का कार्य तेज गति से, डीएम की फटकार का असर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। डीएम के निर्देश पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे से ही शहर के जर्जर, टूटे खम्भों की मरम्मत और बदलने का काम तेजी से चल रहा है। आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व शहर के मछलीशहर पड़ाव पर खंभे में करंट उतरने से भारी बारिश के दौरान तीन लोगों की अकाल मृत्यु हो गई थी। अभी कुछ दिन पहले आंधी-बारिश के दौरान कचहरी-सिविल लाइंस रोड पर एक खम्भा सड़क पर टेढ़ा हो गया था। इसी रोड पर उसी दिन कई खंभे टेढ़े हो गए थे। ऐसे में जिलाधिकारी ने इन मामलों को तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। इसके बाद उसी दिन रात से ही बिजली विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कई खम्भों को बदलने और दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया था। अधिशासी अभियंता जौनपुर नगर ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा माह अगस्त 2025 में नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों एवं प्रमुख मोहल्लों में कुल 110 जर्जर एसटी पोल बदले गये, 153 खुले हुए एलटी डिस्ट्रीब्यूशन बाक्श बदल गये। सुरक्षा की दृष्टि से 174 एसटी पोल पर प्लास्टिक लगाया गया तथा 11 वितरण परिवर्तकों की सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिग का कार्य कराया गया। विगत तीन दिन से कचहरी-सिविल लाइंस रोड, कचहरी-ओलंदगंज रोड पर भी तेजी से काम चल रहा है। रविवार को चहारसू चौराहे के पास, नगर पालिका कार्यालय के पास भी जर्जर खम्भों की मरम्मत और खराब खम्भों को बदलने का कार्य किया गया।