Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​समाजवादी मजदूर सभा ने मंजय कन्नौजिया को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद में स्थित अर्जुन भवन में समाजवादी मजदूर सभा के जिला महासचिव मंजय कन्नौजिया की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने किया। इस मौके पर अमित यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने मंजय कन्नौजिया के संघर्षशील जीवन एवं समाजवादी आंदोलन के प्रति उनकी निष्ठा तथा मजदूरों की आवाज़ को बुलन्द करने में उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि कनौजिया जी के अधूरे सपनों और संघर्षों को आगे बढ़ाया जायेगा। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। शोकसभा में सीमा खान, विशाल कन्नौजिया, रमाशंकर चौहान, वीरेन्द्र यादव, संजय कन्नौजिया, इंद्रेश यादव, अखिलेश यादव, सादिक अली, शनि, लकी, योगेन्द्र यादव, चन्द्रभूषण यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।