Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​देश दुनिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की झलक पहुंचाने के लिए अरशद हुए सम्मानित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर में दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी में विशेष योगदान के लिए मो. अरशद को अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी की टीम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को चार-चांद लगाने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपने प्लेटफार्म के माध्यम से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजन को देश दुनिया में पहुंचाने से आपसी सौहार्द और प्रेम का संदेश जाता है। इस कार्य में मो. अरशद ने बड़ी भूमिका निभाई है, उनका सम्मान कमेटी के लिए गर्व की बात है। विदित हो कि नगर को अंजुमन गुलमान-ए अशरफ़ के अलावा दो दर्ज़न कमेटी ने नगर को दुल्हन की तरह सजाया था। इस मौके पर अबदाल अहमद अशरफी, तबरेज़ असरफ, अशोक यादव, अरमान, राहिल अंसारी, समेत अन्य लोग रहे.