इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। सोमवार को सीहीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सांगठनिक जिला मछलीशहर की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए कार्ययोजना बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री एवं जिला प्रभारी संतोष सिंह पटेल ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव केवल स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं है, बल्कि यह 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेगा। इसलिए इस चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी शक्ति और समर्पण के साथ जुटना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत बूथ स्तर का संगठन है। यदि हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर मजबूती से काम करे तो जिले के हर वार्ड में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने विशेष रूप से मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जोर देते हुए कहा कि,किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और न ही कोई फर्जी नाम शामिल हो। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क में रहना होगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केवल चुनाव की तैयारी तक सीमित न रहें बल्कि जनसेवा, समाजसेवा और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने का कार्य भी करें। जनता के बीच निरंतर उपस्थिति और सक्रियता ही भाजपा की असली पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव के साथ-साथ स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव और संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों को भी गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा कार्यकर्ता हर मोर्चे पर सक्रिय रहकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आमजन तक पहुँचाएं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मतदाता पुनरीक्षण, स्नातक-शिक्षक एमएलसी चुनाव तथा शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित अभियानों एवं करणीय कार्यों की विस्तार से चर्चा की।संचालन डॉ. नृपेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मेहीलाल गौतम, बृजेश सिंह, विजय कुमार पटेल, राकेश शुक्ला, कमलेश सिंह, संदीप सिंह, मीना पटेल, राजेश सोनकर, श्यामदत्त दुबे, जयेश सिंह, स्कन्द पटेल, संतोष मिश्रा, सुदर्शन सिंह, हरिराम पाल, धनंजय कश्यप, शिवम पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।