Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: पौधरोपण अभियान की सफलता के लिये जागरूकता और जिम्मेदारी जरूरी: सत्यम सुन्दरम

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन व राजपथ दिल्ली में जिले का परचम लहराने वाले युवा यूथ आइकन के रूप में पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुके राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य ने पौधरोपण कर के समाज में एक नई क्रांति का आगाज किया। सदैव बेहतर राष्ट्र निर्माण की बात करने वाले श्री मौर्य ने कहा कि जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाने के बजाय राष्ट्र को आने वाली पीढ़ियों को समर्पित करना चाहिये। पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ मुहिम के अन्तर्गत श्री मौर्य ने कहा कि इस देश के प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है कि अपने आस—पास के पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखें। जौनपुर जैसे शहर में बढ़ती वाहनों व कारखानों की संख्या के कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। प्रदूषण से अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं और लोगों को शुद्ध वायु भी नहीं मिल पा रही है। इसी समस्या को देखते हुये निरन्तर 10 वर्षों से पौधरोपण करने के संकल्प के साथ पौधों की सुरक्षा भी समय-समय पर करता रहता हूं।