Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​​ ​कस्तूरबा की छात्राओं ने निकाली सुरक्षा जागरूकता रैली।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित योगी आदित्यनाथ तिराहे से बृहस्पतिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। रैली को नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने का जन आंदोलन है। नारी का सम्मान ही समाज का गौरव है और उसकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। छात्राओं से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे समाज में महिला सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी।रैली के दौरान छात्राओं ने नगर सहित आस—पास के क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 1098, 112 आदि) की जानकारी दिया। छात्राओं की जागरूकता रैली का समापन राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ जहाँ प्रवक्ता डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. रमेश चंद्र, कार्यालय अधीक्षक राज बहादुर जायसवाल, सहायक अनुराग यादव सहित अन्य प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया।रैली को सफल बनाने में विद्यालय की वार्डन एकता नीलम, किरण मौर्या, अंकिता शुक्ला, अल्पना सिंह सहित अध्यापिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली में शामिल छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।