Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला पुलिस गिरफ्त में।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मीरगंज, जौनपुर। इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा मां दुर्गा के लिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मीरगंज पुलिस ने उसे हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। नवरात्र के पावन अवसर पर माँ दुर्गा पर इंटरनेट मीडिया पर भद्दी टिप्पणी से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से विधिक कार्रवाई की मांग की। रविवार को इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर मां दुर्गा को लेकर एक व्यक्ति द्वारा अभद्र पोस्ट डाल दी गई जिससे हिंदुओं की भावनाएं भड़क उठीं। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग लामबंद हो गए। लोग इसकी सूचना थानाध्यक्ष मीरगंज को देकर कहा कि नवरात्रि के दौरान ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल ने कहा कि अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।