Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​बजरंग घाट पर सड़क किनारे लगे इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स में उतर रहा करंट।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। शहर के मोहल्ला ताड़तला के बजरंग घाट पर बुधवार की सुबह सड़क किनारे लगे एक बिजली के बॉक्स से करंट उतरने से हड़कंप मच गया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बुधवार की सुबह करीब 9 बजे छोटी बच्ची खम्भे के पास से गुजरती है लेकिन ईश्वर की कृपा से उसे कुछ नहीं होता। उसके तुरंत बाद एक कुत्ता चिल्लाते हुए गुजरा तो फिर भी लोग समझ नहीं पाए, लेकिन जब एक सांड बॉक्स के पास करंट की चपेट में आया और उससे निकलने में उसे संघर्ष करना पड़ा तो लोगों को समझते देर नहीं लगी कि इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स से करंट उतर रहा है। हालांकि सांड भी बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंचे बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे विभागीय कर्मचारियों ने तुरंत इसे ठीक किया। आपको बता दें कि हाल ही में करंट की चपेट में आने से मछलीशहर पड़ाव पर तीन लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भी आए दिन कहीं न कहीं करंट उतरने के मामले सामने आ रहे हैं।