Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​​जौनपुर का लाल रूस में सीखेगा पत्रकारिता में शोध के नये आयाम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सेंट थामस रोड निवासी शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारी जहांगीरपट्टी के शिक्षक व पत्रकार राजेश चौबे के इकलौते बेटे अभिषेक चतुर्वेदी रुस के मास्को स्थित पेडागाजिकल स्टेट विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विषय पर शोध के विभिन्न आयामों की बारीकियां सीखेंगे। जानकारी मिलते ही परिजनों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया।मूलतः केराकत तहसील के तरियारी गांव के शैक्षिक परिवार से संबंध रखने वाले अभिषेक वर्तमान में पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में शोध कार्य कर रहे थे। यहां वे डा नदीम अख्तर के पर्यवेक्षक और डा सुमित पांडेय सह-पर्यवेक्षक के निर्देशन में चार सत्र तक शोध पूरा कर चुके हैं। शेष शोध कार्य के लिए उनका चयन मास्को विश्वविद्यालय में हुआ है जहां वे एसोसिएट प्रोफेसर डा सर्गी डानिलिन के निर्देशन में आगे का कार्य करेंगे।अभिषेक ने इंटर तक की शिक्षा नगर के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में परास्नातक किया।तंदुपरांत शोध कार्य के लिए पंजाब चले गए। अपने इस सफर का श्रेय वह अभिभावक की भूमिका निभाने वाले पशु चिकित्सक डा आलोक सिंह पालीवाल और केएनआई सुल्तानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डा विशाल सिंह को देते हैं। अभिषेक की इस उपलब्धि पर शिक्षक रहे दादा रामानंद चौबे, चाचा उमेश चंद्र चौबे, माता कंचन, बहन दीप्तिका सहित तमाम पत्रकारों और शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।