Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​​ ​सतर्कता: पुलिस की हूटर के साथ ही गूंज रही 'जागते रहो' की आवाज।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मछलीशहर, जौनपुर। चोरों के बढ़ते आतंक से परेशान ग्रामीण रतजगा कर पहरा दे रहे हैं। वहीं पुलिस भी ग्रामीणों के साथ रात्रि गश्त कर रही है। देर रात गांव में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के कोरमलपुर, गोदलपुर, पीरपुर, राजापुर पकड़ी, गोधूमपुर, छाछो, मीरपुर खास, रशूलपुर, कोठारी, टेकारडीह, बेलासिन, पोहा, देवरिया, जमालपुर आदि गाॅवों में ग्रामीण रात भर जाग करके पहरा दे रहे। लगातार बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर लोगों में दहशत फैली है। ऐसे में पुलिस अपने वाहन के हूटर को बजाते हुये गांवों में गश्त कर रही है। हल्का सिपाही भी गांव में लोगों के साथ पहरा दे रहे हैं। देर रात आने जाने वाले लोगों पर भी सतर्क दृष्टि बनाये गये पूछताछ भी कर रहे हैं।