Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​आईआईटी इंजीनियर विकास अब अमेजॉन में देंगे सेवा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खुटहन, जौनपुर। इमामपुर गांव निवासी पत्रकार संतलाल सोनी का होनहार पुत्र विकास सोनी जो इसी मिट्टी धूल में पल बढ़कर अपने आईआईटी इंजीनियर बनने के सपने को साकार कर अब वह मल्टीनेशनल कंपनी अमेजान में सेवाएं देना शुरू कर दिया है। जिसके बदले कंपनी उन्हें लाखों का पैकेज प्रदान कर रही है। विकास की प्रारंभिक शिक्षा गांव के परिषदीय विद्यालयों तथा उसके बाद ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन से 12वीं तक शिक्षा पूरी होने के बाद आईआईटी की परीक्षा पास कर वह 2019 में दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल किया। बाद में उसे सिविल सेवा में जाने का जुनून चढ़ गया। वह दिल्ली में रहकर तैयारी करने लगे। वह पाँच प्रयासों में से चार बार मुख्य परीक्षा भी दिया। इधर परिवार के लोग चाहते थे कि वह अपने देश में ही रहकर नौकरी शुरू कर दे। सिविल सर्विसेज में असफलता मिलने के बाद विकास ने अमेजान कंपनी का प्रस्ताव स्वीकार कर  सोमवार को कंपनी ज्वाइन कर लिया। उसके इस कृत्य से परिवार में खुशी का माहौल है।